बाइक खाई में गिरी, चार लोगों की मौत
देहरादून। चकराता विकासखंड के त्यूनी क्षेत्र में हुए बाइक हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है। यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक त्यूनी से मीनस की ओर हेटसू अटाल के पास एक टीवीएस बाइक नं0 यूके0-16सी-2428 अचानक अनियंत्रित होकर 350 मीटर गहरी खायी में गिर गयी। बाइक पर चार लोग (…