धारी ब्लाक प्रमुख आशा रानी का हुआ स्वागत मंडी परिषद अध्यक्ष ने फूल मालाएं पहना
धारी। भीमताल सिंह रेस्टोरेंट में मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने धारी की ब्लॉक प्रमुख बीजेपी की आशा रानी व ज्येष्ठ प्रमुख संजय सिंह बिष्ट का स्वागत किया। इस दौरान मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने कहा की हम सब लोग मिलकर धारी ब्लॉक का विकास करेंगे और कास्तकारों के लिए काम करेंगे । इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आशा रानी ने कहा कि ने कहा विकास के लिए हर प्रयास किया जाएगा ।
इसी दौरान दुग्ध संघ अध्यक्ष ने कहा कि दुग्ध उत्पादन से रोजगार दिलाकर पहाड़ो से पलायन रोकने का काम किया जाएगा । इस दौरान दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा , मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट , ब्लॉक प्रमुख आशा रानी , ज्येष्ठ प्रमुख संजय सिंह बिष्ट, दीपू असगोला , राजू बोरा , पूर्व प्रधान अध्यक्ष सुरेश चंद्र , बाबा नरेश, अशोक कुमार , आदि लोग मौजूद थे।